चन्दाम कि कला और शरीर का असर
आज एक ज्योतिष के रहस्य के साथ में आपके पास आया हूं। । कुछ प्रश्न है आपसे और उसका जवाब आप स्वयं देंगे और हां संतोष आत्मक जवाब होगा ।
पृथ्वी पर कितने परसेंट जल है। इसका जवाब आएगा 71% पृथ्वी पर जल पायाजाता है। ज्वार भाटा कैसे पड़ता है और इसका विचार किया जाए तो।चंद्रमा और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल और पृथ्वी के घूर्णन के कारण समुद्र के जल के स्तर में आवधिक उतार-चढ़ाव से । सोचो जब चंद्रमा और सूर्य की किरणों से जो पृथ्वी के जल के 71% है। इसका असर समुद्र के जल में देखा जाता है। और हमारे शरीर पर भी 50 से 60% जल है और एक बात आपको यह भी बता दो कि यह पूरा शरीर ही ग्रहण के चीजों से बनाकर के निर्माता है पांच तत्व से बनता है और पांच तत्व हर राशि हर ग्रह पर है तो अपनी बात पर आता हूं जब 71% जल का पृथ्वी का जलस्तर है। चंद्रमा की किरण से वह उथल-पुथल होने लगता है। तो क्या शरीर के जल पर असर नहीं होगा । विचार करो